नई दिल्ली। पंजाब के तरनतारन जिले में शनिवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर पांच घुसपैठियों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से भिखीविंड सब-डिविजन के दल गांव के पास ये घुसपैठ की कोशिश हो रही थी। गौरतलब है कि बीएसएफ की 103 बटालियन ने पंजाब के तरनतारन में अंतर्राष्ट्रीय सीमा का कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखी।बताया जा रहा है कि पंजाब के तरनतारन में पांच पाकिस्तानी सरहद पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी बीएसएफ की 47 बटालियन ने पांचों को मार गिराया। अभी जांच की जा रही है कि यह घुसपैठिए पाकिस्तानी आतंकी हैं या स्मगलर।इसको लेकर BSF की तरफ से कहा गया है कि, ‘BSF की 103 बटालियन के सैनिकों ने तरन तारन, पंजाब के साथ अंतर्राष्ट्रीय सीमा का उल्लंघन करने वाले घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि को देखा। रूकने के लिए कहने जाने पर उन्होंने BSF सैनिकों पर गोलीबारी की, उन्होंने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। जिसमें 5 घुसपैठियों को गोली मारी।’
एके-सीरीज़ की राइफल भी बरामद
बता दें कि बीएसएफ ने पांच मृतकों में से एक शव के पास एक एके-सीरीज़ की राइफल भी बरामद की है। गौरतलब है कि पंजाब (Punjab) में बीएसएफ (BSF) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। तरनतारन के खेमकरन में पाकिस्तान (Pakistan) के 5 घुसपैठियों को बीएसएफ (BSF) के जवानों ने मार गिराया। बीएसएफ का सर्च ऑपरेशन जारी है।खेमकरन तरन तारन में आता है और यह बॉर्डर से सटा इलाका है। बताया जा रहा है कि इनमें से एक के पास असॉल्ट राइफल भी मिली है। सीमा पार से आतंकियों को लगातार भारत में भेजा जाता है। सेना की मुस्तैदी के चलते आतंकी संगठनों के मंसूबों पर हर बार पानी फिर जाता है। पिछले कुछ समय में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल आतंकी घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम कर चुके हैं।पंजाब में नशे का कारोबार काफी बड़े स्तर पर फैला हुआ है। राज्य का युवा वर्ग सबसे ज्यादा इसकी चपेट में है। नशे की ज्यादातर खेप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से आती है। इसपर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार काफी प्रयास कर रही है लेकिन इसके बावजूद नशे के सौदागर युवाओं को मौत बांट रहे हैं। बीएसएफ और पुलिस नशे के कारोबार को रोकने के लिए अक्सर कार्रवाई करती रहती है।
05 intruders shot down by alert @BSF_India troops in Tarantaran area of #Punjab along #Pakistan border today, weapons also seized, more details awaited
Pic: @BSF_Punjab pic.twitter.com/ZOJOctBmFa— Neeraj Rajput (@neeraj_rajput) August 22, 2020