नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी व देश की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप  कोरोनावायरस  से संक्रमित हो गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्वीट कर यह जानकारी दी, जिसके बाद भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘अपने मित्र डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला के शीघ्र स्वस्थ होने और उनकी अच्छी सेहत की कामना करता हूं।’इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, ‘फर्स्ट लेडी और मैं कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं। हम अपना क्वारंटीन और रिकवरी प्रक्रिया फौरन शुरू करेंगे। हम मिलकर इससे उबर जाएंगे।’इससे पहले ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। इस मामले के बाद ट्रंप और मेलानिया ट्रंप दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसके बाद डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि अमेरिका में 3 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव है और अधिकतर सर्वे में दावा किया जा रहा है कि ट्रंप की लोकप्रियता कम हो गई है और जो बाइडन की लोकप्रियता ट्रंप से थोड़ी ज्यादा है। ऐसे में ट्रंप का संक्रमित होना उनके चुनाव प्रचार के लिए भी हानिकारक है।आपको बता दें कि अमेरिका में ही सबसे ज्यादा कोरोना के मामले देखे गए। लेकिन इसके बावजूद डोनाल्ड ट्रंप की सरकार ने जिस तरह के कोरोना वायरस को हैंडल किया, उसकी अमेरिका में काफी आलोचना की जा रही है। इसके अलावा खुद ट्रंप ने लंबे वक्त तक मास्क नहीं पहना था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी। इतना ही नहीं उनका कहना ये भी था कि ये चाइनीज वायरस है और इससे कुछ नहीं होगा। हालांकि, काफी आलोचना झेलने के बाद उन्हें मास्क पहनना पड़ा। अब अगले 14 दिनों तक डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को क्वारनटीन ही रहना होगा। जिसके बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here