बिलासपुर। जिले में अवैध नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिलासपुर पुलिस ने नशीले इंजेक्शन और टेबलेट के सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इन पर शिकंजा कसते हुए 42 लाख रुपये की नशीली सामग्री बरामद की है। कार्रवाई में मुख्य आरोपी कल्पना कुर्रे, सृष्टि कुर्रे और रायपुर के सप्लायर सहित 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें एक नाबालिग भी है।
पुलिस की ‘एंड-टू-एंड’ कार्रवाई
बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक संजीव शुक्ला और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। इसके तहत साइबर सेल और सिविल लाइन पुलिस ने 26 सितंबर को मिनीबस्ती से कल्पना कुर्रे और एक अन्य नाबालिग को नशीली टेबलेट्स के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से 896 टेबलेट्स बरामद किए गए। इसके बाद 22 अक्टूबर को सृष्टि कुर्रे को 150 इंजेक्शन और एम्पल्स के साथ गिरफ्तार किया गया।
बड़ी मात्रा में नशीली सामग्री बरामद
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि इन नशीली सामग्रियों को रायपुर के विक्रान्त सरकार और रविशंकर मरकाम के जरिए मंगवाया जा रहा था। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिलासपुर पहुंचने पर विक्रान्त और रविशंकर को टाटा इलेक्ट्रॉनिक कार से गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से 2150 नशीले एम्पुल और 23648 टेबलेट्स जब्त की गईं, जिनकी कीमत करीब 31 लाख रुपए आंकी गई। उसकी कार और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। बरामद सामग्री की कुल कीमत 42 लाख रुपए के करीब है।
परिवार के सदस्य भी संलिप्त
आरोपियों में मुख्य रूप से सृष्टि कुर्रे और गोदावरी कुर्रे हैं, जो मिनीबस्ती बिलासपुर में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर यह अवैध कारोबार चला रही थीं। नशे के कारोबार में परिवार के नौ अन्य सदस्य भी संलिप्त पाए गए हैं, जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
आर्थिक जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों की संपत्तियों का वित्तीय जांच शुरू की है, जिससे नशे के कारोबार से अर्जित अवैध संपत्ति की जानकारी प्राप्त की जा सके। पुलिस का कहना है कि इस अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों पर जल्द ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अन्य संदिग्धों की भी जानकारी एकत्रित की जा रही है, जिन पर जल्द ही पुलिस कार्रवाई करेगी।
गिरफ्तार आरोपियों की सूची
- कल्पना कुर्रे उर्फ बिन्दु, पति आकाश कुर्रे, उम्र 19 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर।
- सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी, पिता स्व. छन्नु लाल कुर्रे, उम्र 18 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर।
- गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी, पति स्व. छन्नु लाल कुर्रे, उम्र 40 वर्ष, निवासी मिनीबस्ती, थाना सिविल लाइन, जिला बिलासपुर।
- विक्रान्त सरकार, पिता कपील सरकार, उम्र 30 वर्ष, निवासी मकान नंबर 124, माना कैम्प, थाना माना कैम्प, जिला रायपुर।
- रविशंकर मरकाम, पिता संतराम मरकाम, उम्र 30 वर्ष, निवासी विवेकानंद नगर, थाना माना कैम्प, जिला रायपुर।
- एक विधि से संघर्षरत बालक (17 वर्ष)।
पुलिसकर्मियों की सराहना
इस पूरे अभियान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय सबादरा, निरीक्षक प्रदीप आर्य, उपनिरीक्षक अजरुद्दीन, अमृत साहू, विष्णु यादव और अन्य अधिकारी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस कार्रवाई के लिए सभी पुलिसकर्मियों की सराहना की है और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।