अवैध संबंध के शक ने उजाड़ा पूरा परिवार, भागलपुर में पांच लोगों की दर्दनाक मौत
बिहार के भागलपुर में एक परिवार में अवैध संबंध के शक ने पांच जिंदगियों को खत्म कर दिया। महिला सिपाही नीतू ठाकुर और उसके परिवार के अन्य चार सदस्यों की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस के अनुसार, इस हृदयविदारक घटना के पीछे घरेलू कलह और अवैध संबंध के संदेह का हाथ है।
भागलपुर के पुलिस लाइन में स्थित क्वार्टर नंबर CB-38 में मंगलवार को जो दृश्य देखने को मिला, उसने सभी की रूह को कंपा दिया। पुलिस को यहां से पांच शव मिले, जिनमें से चार के गले चाकू से रेते गए थे, और एक शव फांसी के फंदे से लटका हुआ था। मृतकों में महिला सिपाही नीतू ठाकुर, उनके पति पंकज, दो छोटे बच्चे और नीतू की सास शामिल हैं।
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें नीतू के पति पंकज ने अपनी पत्नी के अवैध संबंध का जिक्र किया है और लिखा है कि उसने ही अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या की। इसके बाद पंकज ने खुद को भी मौत के हवाले कर दिया।
नीतू ठाकुर, जो 2015 बैच की सिपाही थीं, भागलपुर एसएसपी ऑफिस में तैनात थीं। नीतू और पंकज मूल रूप से बक्सर के रहने वाले थे और उन्होंने प्रेम विवाह किया था। दोनों पहले बक्सर के एक मॉल में साथ काम करते थे। नीतू के पुलिस में नौकरी पाने के बाद दोनों ने शादी की और भागलपुर शिफ्ट हो गए।
हालांकि, उनकी खुशहाल जिंदगी में दरार तब आने लगी जब पंकज को नीतू पर अवैध संबंध का शक हुआ। इसी शक ने दोनों के बीच कलह को जन्म दिया, जो अंततः इस दर्दनाक घटना में बदल गया। सोमवार की शाम को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसे पड़ोसियों ने सुना था।
घटना के समय नीतू ने पहले अपने दोनों बच्चों और सास का गला रेता, जिसके बाद पंकज ने नीतू को भी मार डाला। आखिर में, उसने खुद को फांसी लगा ली।
भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि इस घटना की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं, और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। यह पता किया जा रहा है कि क्या चारों हत्याएं आत्महत्या करने वाले पति पंकज ने की? पुलिस पड़ोसियों और अन्य संबंधित लोगों से भी जानकारी जुटा रही है।