बिलासपुर। जांजगीर जिले के बलौदा के ग्राम ठड़गाबहरा से 6 साल के एक बच्चे का एक बाइक सवार ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ता द्वारा 5 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने की जानकारी मिल रही है। आरोपी व अगवा बच्चे की खोज के लिये पुलिस ने नाकेबंदी कर रखी है।
घटना आज सुबह 9.30 बजे की बताई गई है। बच्चे के पिता किराना दुकानदार राजेन्द्र ने बताया कि घटना के समय वह दुकान में नहीं था। उसके दो बच्चे और मां दुकान में बैठे हुए थे। इस बीच एक मोटरसाइकिल सवार ने आकर उसके छोट बेटे अनुज उर्फ गुड्डू (6 वर्ष) से कहा कि उसे पिता बुला रहे हैं। अनुज उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठ गया। काफी देर तक बच्चे का पता नही चलने पर दोपहर में घटना की रिपोर्ट बलौदा थाने में दर्ज कराई गई। सूत्रों के मुताबिक अपहरण करने वाले ने पांच लाख रुपये फिरौती की मांग की है हालांकि पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर सहित अनेक अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इस बीच जिले की नाकेबंदी भी कर दी गई है और आसपास के जिलों में सूचना भी भेजी गई है।