कोरबा। कोरबा पुलिस ने 90,000 रुपये की लूट कर फरार हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 80,000 रुपये नकद और लूट में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है

बैंक से निकलकर पैदल जा रहे थे घर

गायत्री नगर निवासी अपिकर केरकेट्टा (58 वर्ष) ने 25 फरवरी को बैंक ऑफ बड़ौदा से 90,000 रुपये निकाले और पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। जब वे पावर हाउस रोड स्थित दीक्षा मोबाइल दुकान के पास पहुंचे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उनका झोला छीन लिया, जिसमें रुपये, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मतदान परिचय पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस था।

पुलिस की तेजी से कार्रवाई

प्रार्थी की रिपोर्ट के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित की गई। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई

गिरफ्तारी और बरामदगी

कोतवाली पुलिस और साइबर सेल टीम ने बेलगरी नाला के पास तीनों आरोपियों को धर दबोचा
गिरफ्तार आरोपी:

  1. राहुल कुमार बंजारा (45 वर्ष) – कटिहार, बिहार
  2. सुरेश बंजारा (45 वर्ष) – कटिहार, बिहार
  3. विशाल दापान (40 वर्ष) – जशपुर, छत्तीसगढ़

बरामद सामान:

  • ₹80,000 नकद
  • घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल
  • बाकी 10,000 रुपये खर्च करने की बात कबूली

चौथे फरार की तलाश 

तीनों आरोपियों को 3 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस चौथे फरार आरोपी की तलाश कर रही है

कोतवाली व साइबर सेल टीम को मिली कामयाबी 

इस कार्रवाई में कोतवाली थाना प्रभारी एम.बी. पटेल और साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा के साथ सउनि टंकेश्वर यादव, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता, सुनील सिंह, आलोक पांडेय और साइबर सेल की विशेष टीम की अहम भूमिका रही।

कोरबा पुलिस की अपील:
किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सतर्क रहें! 🚔

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here