‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान शुरू, कार्यकर्ताओं को मिला प्रशिक्षण, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा व मुखमंत्री साय करेंगे संवाद 

बिलासपुर। केन्द्र में मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा ने ‘संकल्प से सिद्धि तक’ अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत पार्टी 8 जून से 21 जून तक गांव-शहर के बूथ स्तर तक पहुंचकर केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। इसी कड़ी में शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा पहुंचे।

शिवरतन शर्मा ने बताया कि इस अभियान में केंद्र सरकार की 11 वर्षों की उपलब्धियों, योजनाओं और वैचारिक कार्यों को लेकर आम लोगों से सीधा संवाद किया जाएगा। 8 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्री मीडिया के माध्यम से संवाद करेंगे। 9 जून को मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में कार्यक्रम करेंगे। 10 और 11 जून को पार्टी प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

इसके बाद 12 से 14 जून के बीच मंडलों में विकसित भारत संकल्प सभाएं होंगी, 15 से 17 जून तक चौपाल कार्यक्रम होंगे और 17 से 21 जून के बीच योग शिविरों का आयोजन होगा। केंद्र सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी और प्रोफेशनल मीट जैसे कार्यक्रम भी होंगे।

केंद्र की उपलब्धियों को बताया क्रांतिकारी
कार्यशाला को संबोधित करते हुए बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में देश ने हर क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखा है। आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और जल्दी ही नंबर एक बनेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की पूरी जानकारी कार्यकर्ताओं को होनी चाहिए, ताकि वे जनता को प्रभावी ढंग से बता सकें।

प्रशिक्षण में जुटे नेता और कार्यकर्ता
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे जिनमें पूर्व विधायक अमर अग्रवाल, भूपेन्द्र सवन्नी, इन्द्रजीत सिंह गोल्डी, मोहित जायसवाल, दीपक सिंह, महापौर पूजा विधानी, डॉ. कृश्णमूर्ति बांधी समेत अनेक जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here