बिलासपुर। नगर निगम ने शहर की सड़कों पर घूमने वाले मवेशियों को हटाने बुधवार की रात एक बड़ा अभियान चलाया।  अभियान के दौरान सभी जोनों में एक साथ कार्रवाई की गई और कुल 110 मवेशियों को पकड़कर रहंगी गोठान भेजा गया।

दिन के साथ-साथ अब रात में भी मवेशियों को पकड़ने का काम चलाया जा रहा है ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके और शहर की साफ-सफाई बनी रहे।

अभियान में हर जोन की टीम ने मिलकर काम किया, जिसमें अतिक्रमण शाखा भी शामिल रही। निगम अधिकारियों ने मवेशी मालिकों को समझाइश दी है कि वे अपने जानवरों को खुले में न छोड़ें, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अब तक निगम ने करीब 1500 से ज्यादा मवेशियों को शहर की सड़कों से पकड़कर शहरी और ग्रामीण गोठानों में शिफ्ट किया है। बुधवार रात चले इस विशेष अभियान में मुख्य सड़कें, आउटर रोड और अन्य हिस्सों से मवेशियों को हटाया गया।

खुले में मवेशी छोड़ा तो होगी सख्त कार्रवाई

नगर निगम ने साफ किया है कि जो पशुपालक अपने जानवरों को सड़कों पर छोड़ते हैं, उनके खिलाफ नगरीय निकाय अधिनियम की धारा 358(2) के तहत कार्रवाई की जाएगी। यदि फिर भी सुधार नहीं हुआ, तो आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

लापरवाही से छोड़े मवेशी, बनी मौत की वजह, दो गिरफ्तार

28 जुलाई 2025 को चकरभाठा थाना क्षेत्र के कड़ार-सारधा चौक के पास हाईवे पर 19 गायें अज्ञात वाहन की चपेट में आ गईं। कुछ की मौके पर ही मौत हो गई और कई घायल हो गईं।

पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर घटना की जांच शुरू की और चकरभाठा थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच में यह पता चला कि गायें कड़ार गांव के रहने वाले कमलेश्वर वर्मा (75 वर्ष) और विजय वर्मा (62 वर्ष) की थीं, जिन्हें उन्होंने लापरवाही से सड़कों पर खुला छोड़ दिया था।

पुलिस का कहना है कि गायों की देखरेख में लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। दोनों आरोपियों को 30 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया और उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 291 समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here