बैंक खाते और मोबाइल सिम दूसरों को देना पड़ सकता है भारी, चलेगा मनी लॉंड्रिंग का केस 

बिलासपुर। ऑनलाइन साइबर ठगी के लिए फर्जी बैंक खातों (म्यूल अकाउंट) को उपलब्ध कराने वालों के खिलाफ बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रेंज साइबर थाना और ACCU बिलासपुर की संयुक्त टीम ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन म्यूल अकाउंट्स से 1 करोड़ 30 लाख 50 हजार 636 रुपये की ठगी सामने आई है।


कैसे किया गया खुलासा?

बिलासपुर पुलिस ने साइबर क्राइम पोर्टल पर रिपोर्टेड संदिग्ध बैंक खातों की तकनीकी जांच शुरू की थी। जांच में फर्जी शेयर ट्रेडिंग ऐप, क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, गूगल टास्क, टेलीग्राम टास्क, बैंक KYC अपडेट जैसे झांसे देकर ठगी करने वालों की जानकारी मिली। इसके लिए जिन फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ था, वे ही म्यूल अकाउंट निकले।

तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार आरोपी:

  1. अब्दूल आदिल (21), ख्वाजानगर, थाना सिविल लाइन
  2. संदीप श्रीवास (30), तिफरा, थाना सिरगिट्टी
  3. विकास केंवट (31), रतनपुर
  4. समीर कश्यप (31), रतनपुर
  5. कलेश कुमार धिवर (28), रतनपुर
  6. नागेश्वर ठाकुर (25), आदर्श नगर, सिरगिट्टी
  7. करन सिंह ठाकुर (33), आदर्श नगर, सिरगिट्टी
  8. परमेश्वर जायसवाल (21), हिर्री माईंस, चकरभाठा

जांच टीम में इनका रहा विशेष योगदान:

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, अनुज कुमार, सीएसपी निमितेश सिंह, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविशंकर तिवारी, प्रधान आरक्षक सैय्यद साजिद, विक्कू सिंह, दिग्विजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों और आरक्षकों की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया । कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के मार्गदर्शन में की गई।


क्या है मनी म्यूल?

मनी म्यूल वह व्यक्ति होता है जो अपने बैंक खाते, डिजिटल वॉलेट या मोबाइल सिम का उपयोग साइबर अपराधियों को करने देता है ताकि वे ठगी की रकम को एक खाते से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर सकें।

❗ ऐसा करना मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आता है और इसके लिए बैंक खाते जब्त किए जा सकते हैं, जेल या जुर्माने की सजा हो सकती है — भले ही आप अनजाने में इसमें शामिल हुए हों।

बिलासपुर पुलिस की अपील:

  • किसी भी लालच में आकर अपना बैंक खाता या मोबाइल सिम किसी को न दें।
  • यदि कोई व्यक्ति इन चीजों की मांग करे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
  • अनजान स्रोतों से धन प्राप्त करने से बचें।
  • संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत बैंक या नजदीकी थाना को दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here