सस्ती दवाइयों की स्वीकार्यता बढ़ाने महिलाओँ के बीच जागरूकता कार्यक्रम

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर, पंजीयन शुरू

बिलासपुरजन औषधि सप्ताह के अंतर्गत महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला कार्यालय सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नव निर्वाचित महापौर पूजा विधानी, नगर निगम की 29 महिला पार्षदों समेत बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इस आयोजन का नेतृत्व जिला रेडक्रास सोसायटी, बिलासपुर ने जिला प्रशासन के सहयोग से किया।

महिलाओं की भागीदारी से अधिक सफलता मिलेगी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर अवनीश शरण ने जन औषधियों के महत्व को रेखांकित किया और समाज में इसकी स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए महिलाओं से जागरूकता अभियान में सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों में मिलने वाली जेनेरिक दवाइयाँ 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं, जो महंगी ब्रांडेड दवाइयों का किफायती विकल्प हैं। महिलाओं की जागरूकता से जन औषधि परियोजना को और अधिक सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि महंगा इलाज हर किसी के लिए आसान नहीं होता, ऐसे में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना आमजन के लिए बहुत बड़ी राहत है

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी द्वारा महापौर एवं महिला पार्षदों को जेनेरिक दवाइयों से युक्त फर्स्ट-एड किट भी वितरित की गई

जन औषधियों को गरीबों के लिए वरदान बताया विधानी ने

महापौर पूजा विधानी ने अपने संबोधन में कहा कि जन औषधि गरीबों के लिए संजीवनी साबित हो रही हैं। उन्होंने एक उदाहरण साझा करते हुए बताया कि उनके यहाँ काम करने वाली एक महिला कर्मचारी गंभीर रूप से बीमार पड़ गई थी। डॉक्टर ने 6,000 रुपये की दवाइयाँ लिखीं, जिससे वह परेशान हो गई। जब उसने सिम्स स्थित जन औषधि केंद्र से वही दवाइयाँ मात्र 355 रुपये में खरीदीं, तो उसे बहुत राहत मिली और वह जल्द ही स्वस्थ हो गई।

महापौर ने महिलाओं से जन औषधि योजना को अपनाने और इसके प्रचार-प्रसार का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब समाज में हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, इसलिए उनका स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है

शहर में रेडक्रास सोसायटी द्वारा सिम्स और जिला अस्पताल में जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जिन्हें मरीजों से अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। राज्य स्तर पर जिला अस्पताल की जन औषधि दुकान को उत्कृष्टता का दर्जा भी प्राप्त हुआ है। इसके अलावा शहर में निजी स्तर पर भी तेलीपारा, राजकिशोर नगर, सरकंडा, मुंगेली नाका सहित 10 जन औषधि केंद्र संचालित हो रहे हैं

कलेक्टर ने जानकारी दी कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। यह शिविर जल संसाधन विभाग के प्रार्थना सभाकक्ष में सुबह 10 बजे से शुरू होगा। अब तक 76 लोग रक्तदान के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। उन्होंने महापौर और महिला पार्षदों से शिविर की सफलता में सहयोग देने की अपील की।

इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ. प्रमोद तिवारी, रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन वी.एल. गोयल, नोडल अधिकारी प्रणय मजूमदार समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here