बिलासपुर। लगातार बारिश से उफान पर आई अरपा नदी में शनिवार की रात एक त्रासद टल गई। रात करीब 10:30 बजे एक युवती रामसेतु पुल की रेलिंग पर चढ़कर नदी में छलांग लगाने वाली थी, लेकिन वहां से गुजर रहे युवकों ने समझदारी और साहस दिखाते हुए उसे कूदने से पहले ही बचा लिया। इस घटना का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवती काफी देर से पुल पर टहल रही थी। अचानक वह रेलिंग पर चढ़ गई और नदी में कूदने की कोशिश करने लगी। तभी कुछ युवकों ने हालात भांप लिए और उसे बातों में उलझा लिया। युवती उनसे बात करने लगी। तभी एक स्कूटर पर सवार युवक ने अपनी गाड़ी रोकी और पीछे से तुरंत रेलिंग से उसे नीचे खींच लिया। समय रहते उठाए गए इस कदम से युवती की जान बच गई।
युवकों ने तुरंत डायल 112 में फोन किया। सूचना मिलते ही सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय अपनी टीम के साथ 15 मिनट में मौके पर पहुंचे और युवती को थाने ले जाया गया। पूछताछ में पता चला कि युवती जरहागांव क्षेत्र की रहने वाली है और तेलीपारा में रहकर प्राइवेट जॉब करती है। वह बीएससी नर्सिंग नहीं कर पाने और माता-पिता से नाराज़गी के चलते मानसिक तनाव में थी।
पुलिस ने युवती को सखी सेंटर भेजा है, जहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है। जल्द ही परिजनों को बुलाकर समझाइश दी जाएगी और उसे उनके सुपुर्द किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मौके पर मौजूद युवक की बहादुरी और तत्परता की सराहना की है।