नेताओं ने बीच-बचाव से शांत हुआ विवाद
बिलासपुर। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर बिलासपुर में आयोजित यूनिटी मार्च के दौरान भाजपा नेताओं के बीच अप्रत्याशित विवाद देखने को मिला। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू की मौजूदगी में बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और भाजपा की प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों नेता पहली पंक्ति में मंत्री के साथ चलने को लेकर आमने-सामने आ गए।
काफिला शुरू होते ही उलझ गए दो नेता
कार्यक्रम की शुरुआत तिफरा स्थित मां काली मंदिर से हुई थी। यहां पूजा-अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक अमर अग्रवाल ने मार्च का शुभारंभ किया।
जैसे ही सभी नेता पैदल मार्च के लिए निकले, हर्षिता पांडेय केंद्रीय मंत्री के साथ पहली पंक्ति में चल रही थीं। इसी दौरान बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी उसी पंक्ति में आने लगे। तभी हर्षिता पांडेय ने आपत्ति जताई और दोनों के बीच बहस छिड़ गई। धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ी कि मंत्री तोखन साहू को खुद बीच में आना पड़ा।
कौशिक ने मामला शांत कराया
विवाद का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों नेताओं को एक-दूसरे से उलझते और “देख लेने” की बातें करते सुना जा सकता है। उपस्थित समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति कुछ देर तक तनावपूर्ण बनी रही। अंततः वरिष्ठ नेता धरमलाल कौशिक ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया।
यूनिटी मार्च के मंच से उठी यह घटना अब भाजपा के भीतर चर्चा का विषय बन गई है। पार्टी की एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से आयोजित इस मार्च में हुए इस विवाद ने संगठनात्मक अनुशासन पर ही सवाल खड़े कर दिए।













