बिलासपुर। बिलासपुर जिले में चाकूबाजी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। इसी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय का घेराव किया। नारेबाजी करते हुए छात्र एसएसपी रजनेश सिंह से मिलने की मांग करने लगे।

एसएसपी अपने कमरे से बाहर आए, लेकिन छात्रों की मांग सुनने से पहले ही वे गुस्से में आ गए। वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने छात्रों से कहा, “ये तरीका है बे।” इस अपशब्द पर छात्र भड़क उठे और विरोध जताया।

बहस के दौरान छात्रों ने वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया। पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिए। एसएसपी वापस अपने कार्यालय में चले गए। गुस्साए छात्र धरने पर बैठ गए और जोरदार नारेबाजी की।

करीब आधे घंटे बाद पुलिस ने मोबाइल लौटाए। छात्रों ने अपना ज्ञापन एक पेड़ पर चिपका दिया और वहां से चले गए। ज्ञापन में मांगे गई हैं कि संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए, चाकू चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो, संदिग्धों की निगरानी के लिए टीम बनाई जाए, स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाए और लोगों को हिंसा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाए।

इस घटना के दौरान एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल, अनुज कुमार, सीएसपी रश्मित कौर और निमितेश सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। ABVP के नगर महामंत्री जितेंद्र साहू ने SSP के व्यवहार की निंदा की है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here