बिलासपुर में हवाई सुविधा जन संघर्ष आंदोलन के पांच वर्ष पूरे होने के अवसर पर 26 अक्टूबर  को एक सर्वधर्म महासभा का आयोजन किया जा रहा है। यह आंदोलन 26 अक्टूबर 2019 से शुरू हुआ था और इसके निरंतर प्रयासों का परिणाम है कि बिलासपुर में एक हवाई अड्डा संचालित हो रहा है, जहां से दिल्ली, कोलकाता, प्रयागराज, जबलपुर और जगदलपुर के लिए नियमित उड़ानें उपलब्ध हैं।

संघर्ष समिति ने कहा कि उसका मुख्य उद्देश्य बिलासपुर में एक 4सी श्रेणी का पूर्ण विकसित एयरपोर्ट बनाना है, जहां बड़े विमान जैसे एयरबस और बोइंग भी उतर सकें और देश के सभी प्रमुख महानगरों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हों। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आंदोलन की मशाल जलाए रखना अनिवार्य है।

पांचवी वर्षगांठ पर 26 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राघवेंद्र राव सभा भवन में एक विशाल सर्वधर्म महासभा का आयोजन किया जा रहा है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सभी संबंधित संगठनों और समर्थकों से अपील की है कि वे इस महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं और आंदोलन को और मजबूती प्रदान करें। समिति ने आंदोलन को लगातार समर्थन देने वालों का आभार व्यक्त किया है और उनके सहयोग को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here