बिलासपुर। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की नियमित कांफ्रेंस में आज बताया गया कि देश में 25 जिले ऐसे हैं जिनमें पिछले दो हफ्ते से कोरोना से संक्रमण का कोई केस नहीं मिला है। छत्तीसगढ़ में दुर्ग और राजनांदगांव भी ऐसे जिले हैं।
इनके अलावा महाराष्ट्र का गोंदिया, कर्नाटक का देवनागिरी, कोडागु, तुमकुर, उडुपी, दक्षिण गोवा, केरल का वायनाड और कोट्टायम, मणिपुर का पश्चिम इंफाल, जम्मू कश्मीर का राजौरी, मिजोरम का आईजोल पश्चिम, पुडुचेरी का माहे, पंजाब का एसबीएस नगर, बिहार के पटना, नालंद और मुंगेर, राजस्थान का प्रतापगढ़, हरियाणा के पानीपत, रोहतक, सिरसा, उत्तराखंड का पौड़ी गढ़वाल और तेलंगाना के भद्रदरी कोथागुडेम जिले ऐसे हैं जहां पिछले दो हफ्तों में कोरोना संक्रमण के केस नहीं आये। स्वास्थ्य सचिव व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने आज शाम नियमित प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
हालांकि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9152 हो चुकी है और मौतों का आंकड़ा 308 पहुंच चुका है। बीते 24 घंटे में 796 नये केस सामने आये हैं और 35 की मौत दर्ज की गई है।