बिलासपुर। बिलासपुर में स्मार्ट सिटी प्रबंधन ने लंबे समय से काम लटकाने वाले ठेकेदारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये का अर्थदंड ठोका है, ठेके निरस्त कर दिए हैं और नए टेंडर जारी कर दिए गए हैं।

अरपा प्रोजेक्ट पर 3 करोड़ से ज्यादा की पेनाल्टी

अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत इंदिरा सेतु से पुराने पुल तक नदी के बाएं किनारे सड़क और अन्य निर्माण कार्य का ठेका मेसर्स गणपति इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला था। 49.94 करोड़ रुपये की इस योजना में समतलीकरण, रिटेनिंग वॉल, नाला और सड़क निर्माण शामिल था।
समयसीमा और एक्सटेंशन मिलने के बावजूद कंपनी ने काम की रफ्तार नहीं बढ़ाई। पहले 2 अप्रैल 2025 को 37.50 लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई गई थी, लेकिन सुधार न होने पर 14 अगस्त को 6% की दर से 2.99 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया और ठेका रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही शेष कार्य राशि पर 11.32 लाख रुपये का अतिरिक्त जुर्माना भी ठोका गया। कुल पेनाल्टी 3.10 करोड़ रुपये पहुंच गई।

मंगला के एसटीपी प्रोजेक्ट्स पर भी कार्रवाई

मंगला में 10 एमएलडी (13.54 करोड़) और 6 एमएलडी (8.69 करोड़) क्षमता के एसटीपी के साथ सड़क और नाला निर्माण का ठेका श्रद्धा कंस्ट्रक्शन के पास था। धीमी गति के कारण कई बार नोटिस और पेनाल्टी के बाद भी काम में प्रगति नहीं हुई।

  • 10 एमएलडी प्रोजेक्ट: 14 अगस्त को 94.78 लाख और 19 मई को 40.62 लाख का जुर्माना – कुल 1.35 करोड़ रुपये।
  • 6 एमएलडी प्रोजेक्ट: 14 अगस्त को 60.83 लाख और 19 मई को 26.07 लाख का जुर्माना – कुल 64.09 लाख रुपये।

दोनों प्रोजेक्ट्स के ठेके रद्द करने के लिए अंतिम नोटिस जारी कर दिया गया है।

नया अटल पथ टेंडर

अरपा के बाएं किनारे इंदिरा सेतु से नए पुल तक सड़क व निर्माण कार्य के लिए, रद्द किए गए ठेके की जगह 9.73 करोड़ रुपये का नया टेंडर जारी किया गया है। यह मार्ग अटल पथ” के नाम से जाना जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here