कमिश्नर ने रखा अब लक्ष्य – नंबर वन बनने का

बिलासपुर। देशभर में स्वच्छता में दूसरा स्थान हासिल करने वाले बिलासपुर नगर निगम ने इस सफलता का श्रेय अपने असली हीरो – सफाई कर्मचारियों को दिया है। अवार्ड मिलने के दूसरे ही दिन निगम कमिश्नर अमित कुमार खुद सुबह-सुबह सफाईकर्मियों के बीच पहुंचे और मिठाई खिला कर उन्हें बधाई दी।

इस मौके पर उन्होंने शॉल और श्रीफल भेंट कर हर कर्मी का सम्मान किया और कहा कि यह पुरस्कार इनकी मेहनत का नतीजा है। कमिश्नर ने कहा – “आप सबने दिन-रात मेहनत कर शहर को चमकाया है, अब हमें मिलकर इसे देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाना है।”

उन्होंने कहा कि बिलासपुर को अब केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि जन-अभियान और स्वाभिमान का प्रतीक बनाना है। जनता का साथ भी मिल रहा है और अगर यही सहयोग बना रहा तो आने वाले समय में बिलासपुर नंबर वन पर होगा।

स्वच्छता में देश का दूसरा स्थान हासिल करने पर आज सभी जोन क्षेत्रों में जोन कमिश्नरों और अधिकारियों ने फील्ड पर जाकर सफाईकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। सभी को मिठाई और शुभकामनाएं दी गईं।

नगर निगम प्रशासन का यह मानना है कि अगर शहरवासियों और सफाईकर्मियों की टीम ऐसे ही एकजुट रही तो आने वाले साल में बिलासपुर देश का सबसे स्वच्छ शहर जरूर बनेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here