बिलासपुर। बिलासपुर से जगदलपुर होकर हैदराबाद तक प्रस्तावित एलायंस एयर की उड़ान फिलहाल विंटर शेड्यूल में शामिल नहीं की गई है।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति द्वारा एलायंस एयर से हुई बातचीत के आधार पर यह स्पष्ट हुआ है कि कंपनी के पास फिलहाल इस उड़ान के लिए पर्याप्त एयरक्राफ्ट उपलब्ध नहीं है। कंपनी के हैदराबाद बेस में केवल एक विमान है, जो पहले से ही दक्षिण भारत के शहरों को सेवा दे रहा है। ऐसे में, जब तक कंपनी अन्य बेस से एयरक्राफ्ट नहीं भेजती, यह उड़ान संचालित नहीं हो सकेगी।
बिलासपुर से मुंबई के लिए प्रस्तावित उड़ान को लेकर पहले से ही एयरक्राफ्ट की कमी की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन अब हैदराबाद फ्लाइट, जिसके संचालन की लगभग पूरी तैयारी हो चुकी थी, का नहीं चलना बिलासपुर के लिए निराशाजनक खबर है। हैदराबाद, दक्षिण भारत और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बिलासपुर के लोगों का प्रमुख केंद्र है, विशेषकर चिकित्सा और व्यापारिक कार्यों के लिए। ऐसे में, इस उड़ान के शुरू न होने से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि केवल एलायंस एयर पर निर्भर न रहते हुए, अन्य एयरलाइन कंपनियों को भी ओपन टेंडर के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। समिति का कहना है कि एलायंस एयर के पास केवल 23 विमान हैं, जिनमें से दो मेंटेनेंस में हैं, जबकि इंडिगो और स्पाइसजेट जैसी कंपनियों के पास कई विमान उपलब्ध हैं। अन्य एयरलाइंस को आमंत्रित करने से बिलासपुर को बेहतर हवाई कनेक्टिविटी मिल सकती है।













