बिलासपुर। भाजपा नेताओं ने 2024-25 के केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए इसे देश के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने बजट को गांव, गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के सर्वतोन्मुखी विकास का नया अध्याय बताया। उन्होंने कहा, “युवाओं के रोजगार और कौशल उन्नयन के लिए 1 लाख करोड़ रुपये और नए रोजगार सृजन के लिए 2 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण विकास परियोजनाओं के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये, कृषि क्षेत्र के उन्नति और सिंचाई के लिए 11,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।”
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह बजट नई नौकरियों का सृजन करने वाला और निवेश की संभावनाओं को बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा, “यह बजट अर्थव्यवस्था के हर पहलू को छूता है और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के प्रावधान करता है, जिससे परिवहन की लागत कम होगी और निवेश को बढ़ावा मिलेगा।”
बिलासपुर के विधायक अमर अग्रवाल ने इसे ‘विकसित भारत’ की नींव रखने वाला बजट बताया। उन्होंने कहा, “यह बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित है और उनके जीवन को बदल देगा।”
बेलतरा के विधायक सुशांत शुक्ला ने बजट को प्रगतिशील और युवा-केंद्रित बताया। उन्होंने कहा, “इस बजट का जोर रोजगार सृजन पर है और इसका उद्देश्य युवाओं को कौशल से सशक्त बनाना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है।”
बिल्हा के विधायक धरमलाल कौशिक ने आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए 11,11,111 करोड़ रुपये के प्रावधान को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “इससे निवेश बढ़ेगा, परिवहन की लागत कम होगी, नौकरियों में वृद्धि होगी और नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी।”
पूर्व विधायक मस्तूरी, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और अन्य आधुनिक तकनीकों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाए गए कदम देश की तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देंगे। शोध और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित कोष से नई खोजों और आविष्कारों को बल मिलेगा।”
पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल की केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया
भाजपा के पूर्व एल्डरमैन मनीष अग्रवाल ने बजट को सतत विकास और समृद्धि के लिए मोदी सरकार का अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह बजट रोजगार, कौशल प्रशिक्षण, एमएसएमई, मध्यम वर्ग, गरीब, युवा, महिलाओं और अन्नदाताओं पर केंद्रित है।
अग्रवाल ने वित्त मंत्री की घोषणा की सराहना की, जिसमें सैलरीड क्लास को 7.75 लाख तक इनकम टैक्स में राहत दी गई है। इससे उन्हें 17,000 रुपये तक का लाभ होगा। 15 लाख से ज्यादा आय पर 20% से अधिक इनकम टैक्स नहीं लगेगा।
उन्होंने कहा कि बजट में 5 साल में 4 करोड़ युवाओं को रोजगार देने और पहली नौकरी पर 15,000 रुपये देने की घोषणा की गई है। महिलाओं और लड़कियों के लिए 3 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। मुद्रा लोन की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दी गई है।
बजट में सोना, चांदी, कैंसर दवा, मोबाइल और सोलर उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी कम की गई है। एजुकेशन लोन के तहत युवाओं को 3% ब्याज दर पर लोन दिया जाएगा। किसानों के लिए 6 करोड़ की लैंड रजिस्ट्री और नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
प्रीएण आवास योजना के तहत 10 लाख करोड़ रुपये निवेश कर एक करोड़ आवास बनाए जाएंगे। पीएम अन्न योजना को 5 वर्षों के लिए बढ़ाया गया है, जिससे 80 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। अग्रवाल ने इसे सबका साथ, सबका विकास और सबके प्रयास से देश को नई दिशा देने वाला बजट बताया।