बिलासपुर। तखतपुर तहसील के ग्राम नगोई में अवैध रूप से नाले पर बाउंड्रीवाल खड़ी कर राइस मिल का निर्माण किया जा रहा था, जिसे तहसीलदार ने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई से नाले का प्राकृतिक जल बहाव पुनः बहाल हो गया है। अवैध कब्जा धारी पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
कमरे का भी अवैध निर्माण
ग्राम नगोई में लता अग्रवाल द्वारा नाले को पाटकर बाउंड्रीवाल और कमरे का निर्माण कर राइस मिल विकसित किया जा रहा था। यह अवैध निर्माण प्राकृतिक जल बहाव को बाधित कर रहा था। शिकायत मिलने पर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
तहसीलदार की कार्रवाई
तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने बेदखली आदेश जारी कर 7 अगस्त को मौके पर पहुंचकर जेसीबी से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया। लता अग्रवाल ने अपनी भूमि से लगी लगभग एक एकड़ भूमि पर मुरुम पाटी थी, जिसकी लागत लगभग 50 लाख रुपये थी।
नाले का बहाल जल बहाव
जेसीबी और हाइवा की मदद से मुरुम हटाकर नाले का प्राकृतिक जल बहाव पूर्व की तरह बहाल किया गया। लता अग्रवाल पर इस अवैध कृत्य के लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया।