बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन का टायर जूनापारा के पास अचानक फट गया। इस कारण वाहन ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। बाइक सवार युवक की पहचान सूरज, निवासी भौंराकछार, के रूप में हुई है। हादसे में सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया, और उसका पैर टूट गया है।
घायल सूरज को तुरंत मुंगेली जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन वह अभी भी आईसीयू वार्ड में भर्ती है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि पैर में गंभीर चोट है और एक्स-रे व अन्य जांच के बाद आगे का उपचार किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक ने भारी मात्रा में शराब पी रखी थी। हादसे के बाद उसे लोरमी से मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
डिप्टी सीएम साव कल बिलासपुर पहुंचे थे। आज वे अपने विधानसभा क्षेत्र लोरमी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सुबह यहां से रवाना हुए थे।