बिलासपुर। सेंट्रल लाइब्रेरी में पढ़ने वाले छात्र अपनी चार सूत्रीय मांगों के साथ निगम आयुक्त कार्यालय पहुंचे। उनकी मुख्य मांगें थीं: अगले एक साल तक फीस न बढ़ाई जाए, फीस वृद्धि के निर्णय में छात्रों को शामिल किया जाए, बीपीएल परिवार के बच्चों को छूट जारी रखी जाए और शिफ्ट सिस्टम को निरस्त कर पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए।
पहले सेंट्रल लाइब्रेरी में बीपीएल परिवार के छात्रों को 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी, जिससे उन्हें 500 रुपये की जगह 300 रुपये फीस देनी पड़ती थी। परंतु नए आदेश में यह छूट हटा दी गई है और अब बीपीएल परिवार के छात्रों को भी समान फीस देनी होगी।
छात्रों ने मांग की कि फीस वृद्धि का निर्णय एक साल के लिए स्थगित किया जाए और फीस 500 रुपये ही रखी जाए। इस पर आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि फीस वृद्धि को फिलहाल दो माह के लिए स्थगित किया जा रहा है, इसके बाद सभी छात्रों की फीस बढ़ाई जाएगी।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने यह फैसला लिया कि दो माह के लिए फीस वृद्धि टाली जाएगी, लेकिन उसके बाद विद्यार्थियों को बढ़ी हुई फीस चुकानी होगी। आदेश में सभी छात्रों के लिए एक समान फीस का प्रावधान है, जिससे बीपीएल परिवार के विद्यार्थियों को छूट नहीं मिलेगी। पहले उन्हें 40 प्रतिशत की छूट मिलती थी, जिससे अब वे वंचित रहेंगे।