बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल को शिक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ‘आब्जर्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान आब्जर्वर पीस फाउंडेशन, वाराणसी द्वारा प्रदान किया गया।

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, प्रो. चक्रवाल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर कार्य कर रहा है। विश्वविद्यालय में शोध, अनुसंधान, नवाचार और पेटेंट के क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण प्रगति हो रही है। विश्वविद्यालय के पास वर्तमान में 190 पब्लिश्ड और 66 ग्रांटेड पेटेंट हैं।

विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत विश्वविद्यालय में टेक सेंटर की स्थापना की गई है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय में स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना, स्वाभिमान थाली, श्रवण लाइन सेवा और सुदामा योजना जैसी सामाजिक उत्तरदायित्वों से जुड़ी पहलें भी संचालित की जा रही हैं।

आब्जर्वर पीस फाउंडेशन को प्रो. अमर ज्योति सिंह और प्रो. अमर बहादुर सिंह द्वारा संचालित किया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here