बिलासपुर। थाना सरकंडा क्षेत्र में एक घर में घुसकर महिला से की गई लूटपाट के मामले में बिलासपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूटी गई सारी संपत्ति बरामद कर ली है, जिसमें सोने का मंगलसूत्र और अंगूठी शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और नकली पिस्तौल भी जब्त की गई है।

घटना 9 अगस्त को भूमि विहार, ग्राम बिजौर में दोपहर के समय हुई, जहां तीन अज्ञात व्यक्तियों ने घर में घुसकर डाक विभाग की महिला कर्मचारी से बंदूक की नोक पर 18 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और निगरानी बदमाशों की पहचान की।

जांच के बाद पुलिस ने 10 अगस्त  को सुभाष निषाद, बाबू अली और शिवराम यादव को हिरासत में लिया, जिन्होंने अपराध कबूल किया और लूटी गई संपत्ति आपस में बांटने की बात स्वीकारी। सभी आरोपी सरकंडा के हैं। उनसे लूटे गए सभी आभूषण और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और नकली पिस्तौल बरामद कर ली गई।

बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस सफल और त्वरित कार्रवाई के लिए सरकंडा पुलिस टीम की सराहना की है।

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here