बिलासपुर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के श्रेष्ठ क्रियान्वयन के लिये कृषि मंत्रालय ने आज दिल्ली में बिलासपुर जिले को अवार्ड दिया।

एक गरिमामय समारोह में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की उपस्थिति में यह अवार्ड जिले के कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने ग्रहण किया।

ज्ञात हो कि बिलासपुर जिले को अधिक से अधिक किसानों का आधार प्रमाणीकरण कर उन्हें सम्मान निधि का लाभ दिलाने के लिए यह अवार्ड दिया जा रहा है। भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दो वर्ष पूर्ण होने पर इसके क्रियान्वयन में देश में श्रेष्ठ प्रदर्शन वाले वाले राज्यों एवं जिलों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ का बिलासपुर जिला किसानों के आधार प्रमाणीकरण एवं लाभान्वित करने के मामले में देश का अव्वल जिला रहा।

0-0-

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here