मेंटनेंस कंपनी को टीम बढ़ाने कहा, बिजली विभाग की भी ड्यूटी लगी
बिलासपुर। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद, नगर निगम के कमिश्नर अमित कुमार ने रात में पूरे शहर का दौरा किया और स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति का जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान गौरव पथ, रायपुर रोड, लिंक रोड, दयालबंद, तोरवा छठ घाट, राजकिशोर नगर और सीपत मार्ग जैसी प्रमुख सड़कों पर कई स्थानों पर लाइट बंद मिलीं। इस पर कमिश्नर ने मेंटेनेंस का ठेका लेने वाली कंपनी ईईएसएल (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) के अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत सुधार के निर्देश दिए।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बिलासपुर शहर में स्ट्रीट लाइट्स की खराब स्थिति पर स्वतः संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दर्ज की है। कोर्ट ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 48 घंटे के भीतर स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा है कि जब तक सुधार नहीं होगा, केस बंद नहीं होगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मामले की फिर सुनवाई रखी गई है।
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने ईईएसएल को टीमों की संख्या बढ़ाने और सुबह 6 बजे से ही लाइट्स का निरीक्षण एवं सुधार कार्य शुरू करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, नगर निगम की बिजली शाखा की एक अलग टीम को भी मॉर्निंग शिफ्ट में मेंटेनेंस के लिए लगाया गया है, ताकि शाम तक सभी खराब लाइट्स को ठीक किया जा सके। कमिश्नर ने इस दौरान सभी प्रमुख मार्गों का निरीक्षण किया और जहां लाइट्स बंद मिलीं, वहां तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान, गौरव पथ, कलेक्टोरेट मार्ग, सीपत रोड, पुराना हाईकोर्ट मार्ग और कोनी रायपुर मार्ग जैसी सड़कों पर लाइट्स की स्थिति ठीक पाई गई, लेकिन अन्य कई स्थानों पर लाइट्स बंद मिलीं। इसके बाद कमिश्नर ने मेंटेनेंस टीम को हर समय जरूरी उपकरण और पार्ट्स उपलब्ध रखने का निर्देश दिया, ताकि समय पर मरम्मत हो सके। साथ ही, जहां आवश्यक हो, वहां नए केबल लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।