बिलासपुर, 3 जुलाई। कांग्रेस पार्षद अमित भारते पर अपनी ही दादी से मारपीट, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़िता 70 वर्षीय राजकुमारी भारते की शिकायत पर थाना सकरी में मामला दर्ज कर लिया गया है।

राजकुमारी भारते कुदूदण्ड, थाना सिविल लाइन में रहती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि एक हफ्ते पहले वे अपने नाती नंदकुमार भारते के साथ दलदलिहापारा स्थित पुश्तैनी जमीन पर गई थीं। वहां उन्होंने अपने पोते अमित भारते से पूछा कि उन्होंने जमीन क्यों बेची, तो इस बात पर वह भड़क उठा।

राजकुमारी का आरोप है कि पोते अमित ने उनकी गर्दन दबा दी, धक्का दिया और गंभीर गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इससे उनके गले और हाथ-पैर में चोटें आईं।

पीड़िता ने यह भी बताया कि अमित ने उनकी पोती सीमा जोशी से जुड़ा दस्तावेज भी जबरन अपने पास रख लिया और कहा कि यदि रिपोर्ट की तो वह उन्हें नहीं छोड़ेगा। अमित ने यहां तक कहा कि वह सारी जमीन बेच देगा, किसी की नहीं सुनेगा।

घटना के एक हफ्ते बाद डर के माहौल में पीड़िता ने पोते नंदकुमार और पोती सीमा जोशी के साथ जाकर सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।  पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 115(2) और 351(2) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here