सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने और बेतरतीब भीड़ पर जताई चिंता
बिलासपुर। नगर विधायक शैलेश पांडे ने प्रदेश के मुख्य सचिव आर.पी. मंडल से शराब दुकानों में उमड़ी भीड़ पर चिंता जताते हुए आग्रह किया है कि शराब दुकानों को खोलने के निर्णय पर पुर्नविचार किया जाए तथा कहा कि बेहतर होगा लॉक डाउन समाप्ति तक न खोलें। शराब दुकानों में पहले ही दिन काफी भीड़ नज़र आई है, ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया, जो खतरनाक हो सकता है।
शैलेष पांडेय ने मंडल को फोन लगाकर शराब दुकानों में उमड़ी भीड़ पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि लॉक डाउन का पालन कराने और कोरोना वायरस से सजग व सतर्क रहने पिछले 43 दिनों तक बिलासपुर में काफी मेहनत की है । इस बात का परिणाम यह है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना पूर्ण रूप से नियंत्रण में है । खासकर बिलासपुर में लोगो के घरों में स्वास्थ्य विभाग का अमला भेज डेढ़ लाख लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया और लोगो के ट्रैवल टूर का पता लगाया गया। इसकी वजह से बिलासपुर की स्थिति बेहतर बनी हुई है और बिलासपुर ग्रीन जोन में है, मगर शराब दुकानों की भीड़ से खतरा बढ़ सकता है। शराब दुकान खोलने के पहले दिन जो स्थिति दिखाई पड़ रही उससे चिंता और भी बढ़ सकती है।