गंभीर झुलसी हालत में अपोलो अस्पताल दाखिल कराया गया
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन परिसर के कोचिंग सेंटर में आज बड़ा हादसा हो गया। वंदे भारत एक्सप्रेस के एक्स्ट्रा कोच की धुलाई करते समय ठेका कंपनी का कर्मचारी प्रताप बर्मन ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह झुलस गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धुलाई के दौरान कर्मचारियों को ट्रेन की छत पर चढ़कर काम करना पड़ता है। सामान्यतः इस दौरान रेलवे हाईटेंशन तार का पॉवर कट कर देता है, लेकिन जानकारी के मुताबिक आज किसी ट्रेन के आने की सूचना पर बिजली चालू कर दी गई। वहीं, काम कर रहे कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। इसी लापरवाही के चलते युवक हादसे का शिकार हो गया।
हादसे के बाद प्रताप को गंभीर हालत में पहले रेलवे अस्पताल फिर सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
घटना के समय ठेका कंपनी की ओर से कोई भी जिम्मेदार मैनेजर या स्टाफ मौजूद नहीं था। इस हादसे ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था और ठेका प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना को लेकर रेलवे की ओर से अब तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।