बिलासपुर। मस्तूरी इलाके में एक ठेकेदार को लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपी ने खुद को गैंग का सदस्य बताते हुए बिहार में दो हत्याएं करने और लारेंस बिश्नोई द्वारा 45 लाख रुपये खर्च कर जेल से छुड़ाने का दावा किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम खैरा निवासी बिल्डिंग क्रांट्रेक्टर कोमल भार्गव उर्फ मोनू (33) को कुछ दिन पहले एक कॉल आई थी। फोन करने वाले ने अपना नाम नितेश शर्मा उर्फ गोलू बताते हुए खुद को लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया। उसने ठेकेदार को धमकाते हुए कहा कि वह बिहार में दो हत्याएं कर चुका है और हाल ही में लारेंस बिश्नोई ने उसे जेल से छुड़ाया है।
धमकी के बाद कोमल भार्गव डरा हुआ था। इसी बीच बुधवार सुबह जब वह अपने दोस्त शनि सेन के साथ बाइक से जयराम नगर सामान लेने गया, तो नितेश अचानक वहां पहुंच गया। उसने कोमल से गाली-गलौज की और मारपीट शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया, लेकिन नितेश जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला।
मस्तूरी पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी नितेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।