बिलासपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रत्येक घर में किये जा रहे सर्वेक्षण के दौरान आज फिर एक इंडोनेशिया के बाली शहर का तथा एक लंदन की यात्रा करके लौटे नागरिक का पता चला।

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन की ओर से लगातार अपील की गई थी कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने फरवरी से मार्च 2020 तक विदेश की यात्रा की हो वे अपनी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देकर जांच करायें। इसके बावजूद अनेक लोगों ने लापरवाही बरतते हुए इसकी जानकारी छुपाई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर किये जा रहे सर्वेक्षण से यह जानकारी निकलकर सामने आ रही है। कल भी सर्वे टीम को विदेश यात्रा करके लौटे चार लोगों का पता चला था।

आज घर-घर सम्पर्क के लिए 20 सर्वे टीम गठित की गई थी, जिनमें शामिल 83 लोगों ने सिंधी कॉलोनी, राजेन्द्र नगर व आसपास के 1389 घरों में दस्तक देकर 6484 लोगों की सेहत के बारे में जानकारी जुटाई। विदेश से आये दो लोगों के अलावा देश के विभिन्न स्थानों और जिले के बाहर भ्रमण करके लौटे 36 लोगों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने जुटाई। इनमें से अनेक ने मुम्बई, दिल्ली, कोरबा जैसे संक्रमण प्रभावित शहरों का भ्रमण भी किया है। इन सभी के स्वास्थ्य की जांच टीम द्वारा की गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here