बिलासपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए। इस वर्ष बिलासपुर जिले का प्रदर्शन बीते 11 वर्षों में सबसे बेहतर रहा। हाई स्कूल परीक्षा में जिले के दो विद्यार्थियों ने टॉप-10 में स्थान बनाया, जबकि हायर सेकेंडरी में कोई भी छात्र मेरिट सूची में जगह नहीं बना सका।
10वीं में 75.60% और 12वीं में 82.87% सफल
बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 10वीं में 22,458 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 16,918 ने सफलता प्राप्त की। इनमें 9,998 छात्राएं और 6,920 छात्र शामिल हैं। वहीं, 12वीं में 15,160 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें 12,564 उत्तीर्ण हुए। इस बार भी छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा।
छात्राओं ने मारी बाजी, प्रथम श्रेणी में भी आगे
10वीं में प्रथम श्रेणी में 5,289 छात्राएं और 2,809 छात्र, जबकि द्वितीय श्रेणी में 4,372 छात्राएं और 3,584 छात्र सफल हुए। इसी प्रकार, 12वीं में प्रथम श्रेणी में 4,000 छात्राएं और 2,015 छात्र तथा द्वितीय श्रेणी में 3,292 छात्राएं और 2,857 छात्र सफल रहे।
प्रदेश में बिलासपुर का प्रदर्शन सुधरा, फिर भी टॉप-10 से बाहर
राज्य में 10वीं बोर्ड का औसत परिणाम 76.53% रहा, जिसमें छात्राएं 80.70% और छात्र 71.39% सफल रहे। वहीं, 12वीं का राज्य स्तरीय औसत 81.87% रहा, जिसमें छात्राएं 84.67% और छात्र 78.07% उत्तीर्ण हुए। इसके मुकाबले बिलासपुर जिले का प्रदर्शन 10वीं में 75.60% (छात्राएं 80.55%, छात्र 69.43%) और 12वीं में 82.87% (छात्राएं 86.56%, छात्र 78.08%) रहा। हालांकि राज्य में जिले को 10वीं में 19वां और 12वीं में 17वां स्थान मिला।
विषयवार प्रदर्शन में भी छात्राएं रहीं आगे
12वीं के विषयवार परिणाम में वाणिज्य संकाय का सर्वाधिक 84.88% रिजल्ट रहा, इसके बाद कला संकाय 83.11% और विज्ञान संकाय 81.63% पर रहा। कृषि में 84.12%, ललित कला में 100% और गृह विज्ञान में 65% छात्रों ने सफलता पाई।
नेत्रहीन छात्रा ने दिखाया संकल्प का रास्ता
एनएफबी ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय, तिफरा की दृष्टिबाधित छात्रा श्रुति जायसवाल ने 12वीं में 84% अंक प्राप्त कर मिसाल कायम की है। वहीं, 10वीं में दृष्टिबाधित छात्राओं के भी संतोषजनक परिणाम सामने आए हैं।
‘मिशन 90’ से मिली उड़ान
बोर्ड परिणामों में सुधार के पीछे तत्कालीन कलेक्टर अवनीश शरण द्वारा चलाया गया ‘मिशन-90’ अभियान एक प्रमुख कारण रहा। इस पहल के तहत विषय विशेषज्ञों के सहयोग से अध्ययन सामग्री तैयार की गई, जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिला। नतीजतन, इस वर्ष 10वीं के परिणाम में 11% और 12वीं में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
कलेक्टर ने टॉपर्स को दी बधाई
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाले उत्कर्ष और राधिका को मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये छात्र आगे चलकर न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर शिक्षा मंडल सदस्य प्रफुल्ल शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. अनिल तिवारी, स्कूल प्राचार्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।













