बिलासपुर। क्रिकेट संघ बिलासपुर के वासुदेव बरेठ का चयन प्रतिष्ठित एमआरएफ पेस फाउंडेशन चेन्नई में फुल टाइम ट्रेनिंग के लिये हुआ है।
वासुदेव का चयन अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी में गेंदबाजी के अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसके अलावा फाउंडेशन ने मयंक यादव को भी ट्रायल के लिये बुलाया था। वासुदेव को फाउंडेशन में प्रख्यात गेंदबाज ग्लेन मैक ग्रा प्रशिक्षित करेंगे। वासुदेव वहां 27 फरवरी को रिपोर्टिंग देंगे।
इस चयन पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने वासुदेव को बधाई दी है।