बिलासपुर,। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बलात्कार के आरोपी किशन पटेल ने पीड़िता के घर में घुसकर उसे केस वापस लेने की धमकी दी और मारपीट की। आरोपी को पुलिस ने तुरंत गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता की शिकायत के अनुसार, 7 सितंबर 2024 की रात करीब 8 बजे आरोपी किशन पटेल अचानक उसके घर में घुसा और केस वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता और उसके ढाई साल के बच्चे के साथ मारपीट की, जिससे बच्चे के गुप्तांग में चोट आई। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने शोर मचाया, तो उसे जान से मार देगा। घटना के बाद पीड़िता डरकर बच्चे को लेकर अपनी सहेली के घर चली गई और फिर सिम्स अस्पताल जाकर बच्चे का इलाज करवाया। आरोपी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसे कुछ दिन पहले ही जमानत मिली है।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।