बिलासपुर शहर के सिल्वर ओक बार में हुई चाकूबाज़ी की घटना में सिविल लाइन थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया धारदार चाकू भी बरामद कर लिया है।

बार में धक्का-मुक्की से शुरू हुई झड़प

घटना 29 सितंबर की रात करीब 11 बजे की है, जब निलेश लहरे नामक युवक अपने दोस्तों राहुल डाहिरे और अमितेश कारे के साथ सिल्वर ओक बार में गया था। क्लब में डांस के दौरान उनकी धक्का-मुक्की अभिषेक एन्थोनी और उसके साथियों से हो गई। इस बात पर विवाद बढ़ा और अभिषेक एन्थोनी तथा उसके साथी गालियां देने लगे।

राहुल और अमितेश ने समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी अभिषेक ने चाकू निकालकर अमितेश के पीठ और कमर पर वार कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए राहुल डाहिरे पर भी चाकू से हमला हुआ, जिससे उसके सीने और पेट में चोटें आईं।

दो को किया गिरफ्तार

घटना की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस हरकत में आई। अभिषेक एन्थोनी और उसके साथी मेदूरी कामेश को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभिषेक के पास से घटना में इस्तेमाल चाकू भी जब्त किया। दोनों आरोपियों को 30 सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बार कर्मचारियों पर भी हुई कार्रवाई

सिल्वर ओक बार के बाउंसर और कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को न देने पर उनके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इनमें बाउंसर देव प्रसाद भास्कर, सैयद समीर अली, और शेख सारिक शामिल हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here