बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मंडल ने नवनिर्वाचित महापौर पूजा विधानी से मुलाकात कर उन्हें जीत की बधाई दी और बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सहयोग की अपील की। इस मुलाकात में भाजपा नेता अशोक विधानी भी मौजूद रहे। समिति के सदस्यों ने महापौर से अनुरोध किया कि नगर निगम की सामान्य सभा में एयरपोर्ट विस्तार का प्रस्ताव पारित कर राज्य और केंद्र सरकार को भेजा जाए, जिससे बिलासपुर को जल्द से जल्द एक पूर्ण सुविधायुक्त एयरपोर्ट मिल सके।

बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार की आवश्यकता

बिलासपुर छत्तीसगढ़ का दूसरा प्रमुख शहर होने के बावजूद यहां सर्व-सुविधायुक्त एयरपोर्ट की कमी है। मौजूदा 1500 मीटर रनवे की वजह से बड़े विमान (बोइंग और एयरबस) का संचालन संभव नहीं है। साथ ही, नाइट लैंडिंग की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है।

एक 4C श्रेणी के एयरपोर्ट के निर्माण के लिए करीब 300 करोड़ रुपये की आवश्यकता है, लेकिन अब तक ना तो इस राशि का आवंटन हुआ है और ना ही कोई औपचारिक घोषणा की गई है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) भी अब तक तैयार नहीं की गई है। इसके अलावा, भारतीय सेना के कब्जे वाली जमीन जिसे एयरपोर्ट प्रबंधन को वापस सौंपा जाना है, उसका हस्तांतरण अभी तक लंबित है।

महापौर का आश्वासन

महापौर पूजा विधानी ने बिलासपुर एयरपोर्ट विस्तार के समर्थन में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि वह इस विषय में नगर निगम की सामान्य सभा में प्रस्ताव पास कर राज्य और केंद्र सरकार को भेजेंगी ताकि इस कार्य को त्वरित गति से आगे बढ़ाया जा सके।

संघर्ष समिति का आंदोलन जारी

हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति इस मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। रविवार को भी समिति का धरना जारी रहा, जिसमें रवि बनर्जी, पंकज सिंह ठाकुर, देवेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक भंडारी, राकेश शर्मा, मोहसिन अली, साबर अली समेत अन्य लोगों ने भाग लिया।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख सदस्य:
महेश दुबे टाटा, मनोज तिवारी, केशव गोरख, दीपक कश्यप, अनिल गुलहरे, पवन पांडे, अमर बजाज, प्रकाश बहरानी, गोपाल दुबे, नीरज अवस्थी, आकाश दुबे, संतोष पीपलवा, चंद्र प्रकाश जायसवाल और सुदीप श्रीवास्तव।

हवाई सुविधा के लिए संघर्षरत समिति ने महापौर के समर्थन को सकारात्मक संकेत बताया और जल्द ही ठोस कदम उठाने की उम्मीद जताई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here