बिलासपुर। 5 सितम्बर को होने वाले जिला आटो संघ चुनाव के लिये नामांकन दाखिले की प्रक्रिया आज पूरी हो गई।

निर्वाचन अधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये मोरिस हेल व अजय पनिकर ने नामांकन दाखिल किया है। उनके बीच सीधा मुकाबला होगा। इसके अलावा उपाध्यक्ष, सचिव तथा सह-सचिव पदों के लिये भी नामांकन दाखिल किये गये। विभिन्न पदों के लिये कुल 14 उम्मीदवार मैदान में होंगे।

राय ने बताया कि इन पांच पदों में होने वाले चुनाव की तिथि 5 सितम्बर तय की गई है। चुनाव में 1613 मतदाता भाग ले सकेंगे। त्रिवेणी सभागार में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here