बिलासपुर। असामाजिक तत्वों व अपराधों पर रोकथाम के लिये बुधवार से पुलिस ने विशेष अभियान शुरू किया गया और एक ही दिन में 223 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

जिला पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। एएससी ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि इन 223 लोगों पर धारा 151, 107,116 व  110 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। आज तखतपुर पुलिस ने 6, बिल्हा ने 9,  मस्तूरी ने 11, कोटा ने 11, कोनी ने 13, चकरभाठा ने 14, हिर्री ने 11, रतनपुर ने 12, बेलगहना ने 18, सकरी ने 3, सिरगिट्टी ने 15, तोरवा ने 28, सरकंडा ने 27, तारबाहर ने 12, सिटी कोतवाली ने 8, सिविल लाइन ने 21, सीपत ने 13 के खिलाफ कार्रवाई की।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here