बिलासपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस खास मौके पर देश की जानी-मानी हस्ती, कॉर्पोरेट कोच, अभिनेत्री और भारत की पहली मिसेज वर्ल्ड, डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने “महिलाओं के लिए सफलता के मंत्र” विषय पर एक विशेष कार्यशाला का संचालन किया।

सफलता के मंत्रों से महिलाओं को किया प्रेरित

डॉ. अदिति गोवित्रिकर ने अपनी कार्यशाला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने, आत्मविश्वास बनाए रखने और हर चुनौती का डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मानसिक और शारीरिक मजबूती के महत्व पर भी बल दिया और कहा कि सफलता का रास्ता तभी प्रशस्त होता है जब महिलाएं खुद पर विश्वास करती हैं और अपने लक्ष्यों को पाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहती हैं।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही

इस समारोह में SECL के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया। कार्यक्रम में डायरेक्टर टेक्निकल (ऑपरेशंस/प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग)  एन. फ्रैंकलिन जयकुमार, डायरेक्टर (पर्सनल)  बिरंची दास, डायरेक्टर (फाइनेंस) श्री डी. सुनील कुमार, चीफ विजिलेंस ऑफिसर हिमांशु जैन सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में महिला कर्मचारी मौजूद थीं।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन

इस अवसर पर SECL में कार्यरत महिला कर्मचारियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, जिनके विजेताओं को समारोह में सम्मानित किया गया। इसके साथ ही, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए और समां बांध दिया।

महिला सशक्तिकरण के प्रति SECL का संकल्प

इस भव्य आयोजन के माध्यम से SECL प्रबंधन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि वह कार्यस्थल पर महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने और उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में SECL के मजबूत इरादों का प्रतीक भी था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here