संयुक्त शोध, छात्र-शिक्षक विनिमय और प्रशिक्षण में सहयोग के लिए MoU पर हुआ हस्ताक्षर
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) और अकेडमी ऑफ मेरीटाइम एजुकेशन एंड ट्रेनिंग विश्वविद्यालय (एएमईटी), चेन्नई के बीच सोमवार को एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता उच्च शिक्षा के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान, पाठ्यक्रम विकास, प्रशिक्षण, शैक्षणिक आदान-प्रदान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है।
समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित सभा कक्ष में मध्याह्न 12 बजे किया गया, जिसमें कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर एएमईटी चेन्नई के कुलपति प्रो. वी. राजेन्द्रन भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
शोध और नवाचार को मिलेगा बल: कुलपति चक्रवाल
कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल ने कहा कि यह समझौता गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की समावेशी और उद्योग-प्रासंगिक शिक्षा की व्यापक दृष्टि के अनुरूप है। इसके माध्यम से दोनों संस्थान संयुक्त अनुसंधान परियोजनाएं, शिक्षक-छात्र आदान-प्रदान, पाठ्यक्रम निर्माण और प्रशिक्षण कार्यक्रमों में मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि यह साझेदारी वैश्विक मानकों पर आधारित शैक्षणिक गुणवत्ता को नई ऊंचाई प्रदान करेगी।
शैक्षणिक सेतु की तरह कार्य करेगा समझौता: प्रो. राजेन्द्रन
एएमईटी विश्वविद्यालय, चेन्नई के कुलपति प्रो. वी. राजेन्द्रन ने कहा कि यह समझौता दोनों विश्वविद्यालयों के बीच बहुविषयक सहयोग को प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने इसे उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता के प्रति दोनों संस्थानों की साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह पहल राष्ट्रीय और वैश्विक शैक्षणिक विकास में सार्थक योगदान देगी।समारोह का संचालन डॉ. गणेश शुक्ला ने किया, जबकि प्रो. अन्बूदयाशंकर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विद्यापीठों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, शिक्षक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।