बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा है कि जिस सरकार का प्रथम दायित्व घर-घर आवश्यक दवाईयों का वितरण करना है वह शराबबंदी के वायदे को भूलकर घर-घर शराब पहुंचाने में लगी है। लॉकडाउन के दौरान शराब दुकानों को खोलने को लेकर अग्रवाल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। अग्रवाल ने कहा-दवा नहीं दारू से प्यार, वाह रे वाह भूपेश सरकार..। अग्रवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की गाइडेंस के बावजूद बिलासपुर में कोरोना टेस्टिंग लैब को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया लगता है। इसे प्राथमिकता से स्वास्थ्य मंत्री संज्ञान में लें और बिलासपुर को निराश न करें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here