बिलासपुर। फैमिली कोर्ट में सोमवार को पेशी के दौरान पति-पत्नी का विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि कोर्ट रूम में ही हंगामा खड़ा हो गया। जज और वकीलों के सामने पत्नी ने पति को थप्पड़ मारकर धक्का दे दिया। धक्का लगते ही पति टेबलों के बीच फर्श पर जा गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। खून बहने लगा तो कोर्ट रूम में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के मुताबिक, जे. शिवशंकर राव और ए. संध्या राव की शादी कुछ साल पहले हुई थी, लेकिन आपसी मनमुटाव के कारण दोनों ने फैमिली कोर्ट में मामला दर्ज कर रखा है। सोमवार को इसी मामले की सुनवाई थी। पेशी के दौरान शिवशंकर ने पत्नी को मनाने की कोशिश में उसका हाथ पकड़ लिया। इस पर गुस्साई संध्या ने उसे थप्पड़ जड़ दिया और धक्का दे दिया। गिरने से शिवशंकर का सिर फूट गया और वह लहूलुहान हो गया।
फौरन ही सिविल लाइन पुलिस को बुलाया गया। बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे और एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, पति जे. शिवशंकर लॉ का स्टूडेंट है और पत्नी संध्या पेशे से वकील हैं। दोनों के बीच महीनों से पारिवारिक विवाद और काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही थी।
टीआई एस.आर. साहू ने बताया कि पति की शिकायत पर पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, वहीं संध्या ने भी पति पर मारपीट का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है।