चैम्बर ऑफ कामर्स ने किया सरकार के फैसले का स्वागत, प्रशासन व पुलिस ने आगाह किया

बिलासपुर। बीते एक पखवाड़े से बिलासपुर में जारी लॉकडाउन आज रात समाप्त होने के बाद कल से बाजार और दफ्तरों में सामान्य गतिविधियों को छूट मिल रही है। प्रशासन ने सावधानी के साथ इस छूट का इस्तेमाल करने की हिदायत दी है। यह पाया गया है कि लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कोई खास कमी भी नहीं आई। कल 5 अगस्त को भी 32 नये मरीज मिले थे और आज 6 अगस्त की शाम तक 37 मरीजों का पता चल चुका है। इन 15 दिनों में चार मौतें भी दर्ज की गई हैं। व्यापारिक तथा औद्योगिक क्षेत्रों से लगातार लॉकडाउन समाप्त करने की मांग भी की जा रही थी।

राज्य सरकार की ओर से कल शाम लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर लिये गये नीतिगत निर्णय के बाद जिला कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने एक आदेश जारी कर 7 अगस्त से बाजार और दफ्तरों को खोलने की इजाजत दे दी है। इसके मुताबिक बिलासपुर नगर निगम, बोदरी तथा बिल्हा नगर पंचायत में 23 जुलाई से लागू लॉकडाउन को समाप्त करते हुए सभी दुकानों और व्यावसायिक संस्थाओं को सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित करने की अनुमति दी है। रेस्टारेंट रात्रि 10 बजे तक संचालित किये जा सकेंगे। सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में भी पूर्व की भांति कल से कामकाज शुरू हो सकेगा। आदेश में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन समय-समय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के पालन को सुनिश्चित करने के लिये कार्रवाई जारी रखेगी। एडवाइजरी के अनुरूप सार्वजनिक स्थल और व्यापारिक संस्थाओं में मास्क लगाने, शॉप की सैनेटाइजेशन, हैंड सैनेटाइजर्स, सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। सभी कार्यालयों में भी संक्रमण से बचाव के लिये जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर कंटेन्मेंट जोन और हॉट स्पाट घोषित किये जायेंगे जिनमें पूर्व में दिये गये निर्देशों का पालन किया जायेगा। उपरोक्त गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति इन क्षेत्रों में नहीं होगी।

देखने में आया कि लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार नहीं थमी। जुलाई माह में नौ दिन तक लॉकडाउन रहा लेकिन इस माह 490 केस मिले जो मार्च से लेकर जून माह तक मिले कुल 181 मरीजों से दोगुना से भी अधिक है। इसी तरह अगस्त माह में अब तक 120 से अधिक केस मिल चुके हैं। जिले में आज 37 नये संक्रमितों का पता चला है जबकि कल 5 अगस्त को भी 32 मामले सामने आये। जबकि इस दौरान पूरे छह दिन लॉकडाउन था। बिलासपुर पुलिस की ओर से अपील की गई है कि व्यापार व कार्यालयों को खोलने के लिये मिली अनुमति का जिम्मेदारी से लोग इस्तेमाल करें और कोरोना से बचाव के लिये तय की गई एसओपी का पालन करें।

चैम्बर ऑफ कामर्स ने किया स्वागत

बिलासपुर के व्यापारियों ने लॉकडाउन समाप्त करने के राज्य सरकार व कलेक्टर के फैसले का स्वागत किया था। दो दिन पहले चैम्बर ऑफ कामर्स के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवदीप सिंह अरोरा ने व्यापार, उद्योग जगत व निजी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों व मजदूरों को हो रही दिक्कत का हवाला दिया था और लॉकडाउन समाप्त करने की मांग की थी। अरोरा ने कहा कि व्यापार के लिये निर्धारित किया गया समय चैम्बर से सलाह लेकर निर्धारित किया गया है। संगठन को इससे खुशी है। इस फैसले से व्यापारियों के साथ-साथ नागरिकों को भी राहत मिली है। उन्होंने नागरिकों से समय सीमा व मास्क, सैनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने की अपील की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here