बिलासपुर। चौकी बेलगहना थाना कोटा क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्या का खुलासा हुआ है, जिसमें दो आरोपियों ने एक युवक की हत्या कर उसके शव को जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

22 जनवरी से गायब था युवक 

28 फरवरी को जोबापारा, सेमरी निवासी  बालकुंवर भैना ने चौकी बेलगहना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा मिलाप सिंह भैना 22 जनवरी की रात से लापता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की

प्राथिया के अनुसार, आखिरी बार गांव का सतबीर यादव उसे रात में बुलाकर ले गया था। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी अर्चना झा और थाना प्रभारी कोटा आईपीएस सुमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की

साइकिल बेचने की रकम डूबने गुस्साए 

पुलिस ने संदेह के आधार पर सतबीर यादव और उसके भाई देवनाथ यादव से पूछताछ की। पहले तो उन्होंने घटना से इंकार किया, लेकिन तकनीकी साक्ष्यों और डॉग स्क्वायड की मदद से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपराध कबूल कर लिया

आरोपियों ने बताया कि मिलाप सिंह ने सतबीर की साइकिल केवल केवट नामक व्यक्ति को ₹1500 में बेच दी थी। जब आरोपियों ने इस बारे में उससे पूछताछ की, तो उसने पैसा खर्च हो जाने की बात कही। इससे गुस्साए दोनों भाइयों ने मिलाप के पैर बांधकर लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी

सबूत मिटाने के लिए जलाया शव

हत्या के बाद आरोपियों ने शव को अजगरमाड़ा जंगल के डैम के पास पोखर गड्ढे में ले जाकर लकड़ी और गोबर के कंडे से जला दिया ताकि साक्ष्य मिटाए जा सकें।

तकनीकी जांच से हुआ खुलासा 

  1. डॉग स्क्वायड – डॉग विमला ने घटनास्थल और आरोपियों के घर तक पहुंचकर अपराध की पुष्टि की
  2. फॉरेंसिक टीम – घटनास्थल पर जली हुई राख, हड्डियों के अवशेष, एक जोड़ी पैरागान चप्पल और हरा चेकदार गमछा बरामद किया गया। मृतक के परिजनों ने इनकी पहचान की।
  3. हत्या में इस्तेमाल डंडा और साइकिल भी बरामद कर ली गई

आरोपी दोनों भाई गिरफ्तार 

  1. सतबीर यादव उर्फ छतबीर (30 वर्ष, सेमरी, बेलगहना)
  2. देवनाथ यादव (25 वर्ष, सेमरी, बेलगहना)

दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 238, 61, 3(5) के तहत मामला दर्ज कर 3 मार्च को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here