बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र में एक किसान की दिनदहाड़े फरसे से काटकर हत्या कर दी गई। मृतक किसान साकेत बिहारी कौशिक (60), सेमरताल गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे साकेत बिहारी अपनी साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी उसके पड़ोसी बैजनाथ ने रेस्ट हाउस के पास उन पर हमला किया। हमलावर ने फरसे से उनके सिर और कंधे पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जमीन विवाद से जुड़ी हत्या
साकेत बिहारी के परिवार और गांव के बैजनाथ यादव के बीच एक एकड़ पट्टे की जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। राजस्व विभाग ने जांच के बाद जमीन का कब्जा साकेत को सौंप दिया था, जिसके बाद से दोनों परिवारों में तनातनी और बढ़ गई थी। पुलिस ने बैजनाथ को मुख्य संदेही मानते हुए उसकी तलाश शुरू की थी। देर शाम आरोपी बैजनाथ खुद ही थाने पहुंच गया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हत्या से क्षेत्र में सनसनी
घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और साकेत का खून से लथपथ शव देखा। साइकिल पास में पड़ी थी और इलाके में तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद मुख्य कारण है और आगे की जांच जारी है।