बिलासपुर । मस्तूरी से यूपी ले जा रहे मवेशियों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा हैं। ट्रक में 42 जीवित और 3 मृत मवेशी मिले। पुलिस ने ट्रक सहित एक कार जब्त कर 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

बुधवार की रात पचपेड़ी पुलिस को सूचना मिली कि मस्तूरी की ओर से बड़ी संख्या में मवेशियों को ट्रक में भरकर जोंधरा की ओर ले जाया जा रहा है। पुलिस ने थाना के सामने घेराबंदी की। इसी दौरान मस्तूरी की ओर आ रही कार क्रमांक सीजी 10 एडी-0267 व उसके पीछे चल रहे ट्रक क्रमांक एचआर 38 क्यू-3253 को रोका गया। कार सवार व ट्रक में सवार में पांच लोगों को पकड़कर ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक में मवेशी भरे थे। पुलिस ने ट्रक  से 42 जिंदा व 3 मृत मवेशी बरामद किया है। मवेशी तस्कर मस्तूरी पेण्ड्री से मवेशी लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे। पुलिस ने 4, 6, 10 छग कृषक पशु क्रूरता अधिनियम 11, 2 पशु क्रूरता अधिनियम धारा 3 पशु के प्रति क्रूरता की रोकथाम के तहत मवेशी सहित ट्रक व कार जब्त कर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

टीआई प्रवीण राजपूत ने बताया कि उत्तर प्रदेश से आए मवेशी तस्करों को मवेशी खरीदी बिक्री कराने में सहयोग करने वाले इमरान कुरैशी, साहेब खान, वारिश कुरैशी फरार हो गए है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं-

  1. सलाउद्दीन फकीर पिता सफीक फकीर 55 साल कोषीकला मथुरा, उत्तर प्रदेश।
  2. अजहर फकीर पिता जफर फकीर 55 साल रूनकोटा आगरा, उत्तर प्रदेश।
  3. जुबे खान पिता जमाल खान 35 साल समरामपुर अमेठी, उत्तर प्रदेश।

4.शेख सहजादा पिता शेख रज्जब 36 साल मगरपारा।

  1. मलकित सिंह पंजाब।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here