बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने आज सिरगिट्टी क्षेत्र का दौरा कर वहां की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने गौ काष्ठ निर्माण में कार्यरत महिलाओं के 3 माह से लंबित वेतन का भुगतान जल्द से जल्द करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों और वार्ड वासियों से वार्ड क्रमांक 10, 11 व 12 की समस्याओं की जानकारी ली और उन्हें दूर करने का निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिया। वार्डवासियों ने अत्यधिक पानी बिल आने, वार्ड की कुछ बुजुर्गों व दिव्यांगों को पूर्व में मिलने वाली निराश्रित पेंशन को बंद करने की जानकारी दी।  महिलाओं को वर्मी कम्पोस्ट  व गोकाष्ठ की बिक्री की रकम नहीं मिल रही है, जिसका भुगतान करने का निर्देश दिया है। सफाई में लगे प्लेसमेंट के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान करने का निर्देश भी उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here