बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव ने मंगलवार को अपने वार्ड के भारतीय नगर क्षेत्र का निरीक्षण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान क्षेत्र के निवासियों ने उनका आतिशी स्वागत किया। मेयर यादव ने लोगों की सभी समस्याओं के जल्द दूर होने की बात कही।

यादव ने कार्यकाल के दूसरे दिन भारतीय नगर चौक से लेकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य मार्ग से लेकर, मेंस मिडॉस, गली नम्बर 1,2,3,4, शिला  टावर से लेकर व्यापार विहार तक लगे अंतिम घर तक पैदल जनसम्पर्क किया।

निरीक्षण के दौरान लोगों ने यादव का फूल माला पहनाकर और बुके भेंट कर अभिवादन किया। इस दौरान लोगों ने सड़क, नाली और सफाई सबंधित मांग और शिकायत भी की, जिस पर मेयर यादव ने वार्ड वासियों की सभी तरह की मांग और शिकायत पर जल्द कार्रवाई होने की बात कही। यादव ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उनपर विश्वास जताया है, जिस पर वे हर हाल पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। जन सम्पर्क के दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here