बिलासपुर। सरकण्डा पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर वेश्यावृत्ति में धकेलने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की है। इस मामले में मुख्य आरोपी विकास उर्फ विक्की भोजवानी, कालिका तिवारी और नाबालिग पीड़िता की सहेली को गिरफ्तार किया गया है।

8 अगस्त 2025 को एक महिला ने थाना सरकण्डा में शिकायत दर्ज की कि उनकी नाबालिग बेटी, जो कक्षा 9वीं तक पढ़ाई करने के बाद घर पर थी। घरेलू विवाद के कारण बिना बताए घर से चली गई। तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चला, जिसके बाद अपहरण का मामला दर्ज किया गया।

जांच के दौरान पुलिस ने नाबालिग बालिका को बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह अपनी नाबालिग सहेली के घर गई थी, जहां सहेली और उसकी मां कालिका तिवारी ने उसे बहलाकर अपने पास रखा। बाद में उसे रायगढ़ ले जाया गया, जहां जबरन शराब पिलाकर और मारपीट कर अलग-अलग पुरुषों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इस गैरकानूनी धंधे में विकास उर्फ विक्की भोजवानी भी शामिल था।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी विक्की भोजवानी के खिलाफ पहले भी पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई हो चुकी है। महिला व युवक को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि नाबालिग सहेली को किशोर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here