बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विधायक शैलेष पांडेय ने बिलासपुर की जनता की ओर से जन्मदिन की बधाई दी।
उन्होंने शिव घाट और पचरी घाट के लिये 99 करोड़ रुपये स्वीकृत करने तथा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बिलासपुर के विकास को प्राथमिकता देने के लिये मुख्यमंत्री का आभार माना। उन्होंने बिलासपुर में प्रस्तावित पहले फोर लेन ब्रिज के बारे में भी उनसे चर्चा की। इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल भी उपस्थित थे।
इस दौरान विनय शुक्ला व अरविन्द शुक्ला भी विधायक के साथ थे।